Published On : Mon, May 28th, 2018

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, नागपुर में 86 रुपए पहुंचा पेट्रोल

Advertisement


नागपुर: पेट्रोल और डीजल की कीमतें सोमवार को फिर बढ़ीं। आज पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 11 पैसे महंगा हो गया है। नागपुर में पेट्रोल की कीमतें 86.00 और डीजल की कीमतें 72.48 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं।

वहीं मुंबई में पेट्रोल का दाम 86.08 रुपये और डीजल 73.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है। अन्य महानगरों की बात करें तो कोलकाता में पेट्रोल का दाम 80.91 रुपए और डीजल 71.72 रुपए प्रति लीटर है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल का दाम 81.26 रुपये और डीजल 73.03 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। पेट्रोल और डीजल के दाम में हो रही लगातार बढ़ोतरी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई तेजी के कारण हुई है। सत्ता में आने पर साल 2014-15 में एनडीए सरकार को पेट्रोलियम सेक्टर से मिलने वाला राजस्व 3,32,620 करोड़ रुपये था, 2016-17 में ये बढ़कर 5,24,304 करोड़ रुपये पहुंच गया।

क्यों बढ़ रहे दाम?

Gold Rate
29 April 2025
Gold 24 KT 96,200/-
Gold 22 KT 89,500/-
Silver / Kg 97,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

फायनेंशियल ईयर 2017-18 के पहले 6 महीनों में ही सरकार को पेट्रोलियम सेक्टर से मिलने वाला राजस्व 3,81,803 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो कि 2014-15 के पूरे साल से ज्यादा है। गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव के बाद देश में तेल की कीमतों में आग लगी है। कर्नाटक चुनाव के दौरान 19 दिन तक पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई, लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हुए पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए गए। तब से लगातार ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी का दौर जारी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आ रही रिकॉर्ड वृद्ध‍ि को इसकी वजह बताया जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत लगातार ऊपर की ओर बढ़ रही है। इसके अलावा, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर है, जिसने रुपए-डॉलर विनिमय दर को प्रभावित किया है, जससे कीमतों पर और बोझ पड़ा है।

Advertisement
Advertisement