Advertisement
नागपुर : पेट्रोल-डिझेल की कीमत में लगातर सातवे दिन बढ़त हुई है. नागपुर मे पेट्रोल की कीमत ८४. ३३ पैसे तो डिझेल की कीमत ७१. ०८ रूपये लिटर हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई में पेट्रोल और डिझेल की कीमत सबसे ज्यादा है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ७६ रूपये लिटर हो गई है.
गत ४ सप्ताह से आंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत रोज बढ़ रही है. साथ ही हर राज्य में पेट्रोल और डिझेल पर अलग-अलग कर लगाये गए हैं.
उल्लेखनीय है की कर्नाटक के मतदान से पहले पेट्रोल-डिझेल की कीमते नहीं बढ़ाई गई थी.
अब देश में सबसे सस्ता पेट्रोल गोवा में ७०.२६ पैसे लिटर है.