Published On : Mon, Oct 6th, 2014

चिखली : आचार संहिता भंग करने पर, राष्ट्रवादी के शहराध्यक्ष समेत दो पर मामला दर्ज

Advertisement


चिखली (बुलढाणा)।
विधानसभा चुनाव के पार्श्वभूमी पर आदर्श आचारसंहिता का उल्लंघन करने के मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहराध्यक्ष समेत दो पर मामला दर्ज किया गया है. इसकी शिकायत चुनाव विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी श्रीपाद भालेराव ने चिखली पुलिस थाने में दर्ज की है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चिखली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवारों के प्रचार के फलक व बाकी प्रचार साहित्य बगैर अनुमती से शहर के शाहू नगर परिसर में लगाने से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रविंद्र तोड़कर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वही शहर के जयस्तंभ चौक से लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले तक रास्ते के नझुल की जगह पर सक्षम अधिकारीयों के अनुमति के बगैर निर्दलीय उम्मीदवार गणेश बाहेकर का प्रचार कार्यालय शुरू करने के कारण वही प्रचार साहित्य लगाने के कारण पेठ निवासी भोगवटदार ज्ञानेश्वर गणपत शेलके के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Model-Code-of-Conduct-for-2014-Election