Published On : Mon, Oct 6th, 2014

गोंदिया : बाप-दादा के घराने ने राज्य को किया बर्बाद


Vinod Agrawal Sabha
गोंदिया।
पिछले 15 वर्षों से राज्य में बाप-दादा के आघाडी सरकार ने राज्य को बर्बाद किया. इन्होंने राज्य के विकास की ओर अनदेखी की है. इनकी वजह से ही राज्य आज प्रथम स्थान से छठे स्थान पर पहुंचा है. सिर्फ एक हि वजह से राज्य प्रथम स्थान पर है और वह है भ्रष्टाचार करने में. ऐसी भ्रष्टाचारी और राजघराने को आनेवाली 15 तारीख को राज्य से बाहर करने का आवाहन गोंदिया विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार विनोद अग्रवाल ने किया है. 

वे अर्जुनी, चारगांव, खातिया, परसवाड़ा, बिरसी के प्रचार सभा को संबोधित कर रहे थे. आगे अग्रवाल ने कहां कि, एक समय में इस घराने ने अपने महाराष्ट्र को लुटकर बर्बाद किया है. देश का अग्रक्रमांक का राज्य बनाने के लिए भाजपा को वोट देकर काँग्रेस-राष्ट्रवादी के आघाडी शासन को उखाड़कर फेंकने का आवाहन विनोद अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा.
Vinod Agrawal sabha
Vinod Agrawal sabha

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
26 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,400 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,38,100/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above