Advertisement
सभापति, उपसभापति समेत 6 पर एफआइआर
तिवसा (अमरावती)। तिवसा पंचायत समिति में सोमवार को उस समय हडक़ंप मच गया, जब प्रशासकीय कार्यों की समीक्षा कर रहे बीडीओ के साथ महिला सभापति व उपसभापति के बीच झड़प हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि उपसभापति गौरी देशमुख ने बीडीओ को तमाचा जड़ दिया. इस दौरान उपसभापति के पति संजय देशमुख समेत अन्य लोगों ने जमकर हंगामा मचाते हुये कुर्सियां व फाइलें फेंक दी. जिससे मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया. बीडीओ की शिकायत पर पुलिस ने सभापति-उपसभापति समेत संजय देशमुख, सदस्य श्याम देशमुख, प्रल्हाद वेरुलकर, उपसंरपंच अनूप अढाऊ समेत 6 लोगों पर मामले दर्ज किये है. जबकि इसी तरह बीडीओ किशोर काले के खिलाफ भी पुलिस ने गालीगलौच करने का मामला दर्ज किया है.
Advertisement