Published On : Mon, Jun 29th, 2015

अमरावती : तिवसा में 552 ब्रास रेत जब्त

Advertisement


262 ब्रास रेत के संग्रह पर 63 लाख का जुर्माना

सवांदाता / हेमंत निखाड़े

तिवसा (अमरावती)। तिवसा तहसील में जगह-जगह जमा की गई 552 ब्रास रेत राजस्व ने जब्त कर ली. साथ ही 262 ब्रास रेत के संग्रह पर 63 लाख का जुर्माना लगाया है. उसी तरह 45 ब्रास रेत के संग्रह के सवा लाख रुपये राजस्व विभाग की तिजोरी में जमा हो गए है.

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी किरण गीत्ते के आदेश पर 23 जून को रेत संग्रह जब्त करने की मुहीम चलाई की गई. इस मुहीम में तिवसा के तहसीलदार ने एकत्रित की 552 ब्रास रेती के संग्रह जब्त किये. इसमें पटवारी और मंडल अधिकारियों की टीम ने 36 अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा.

धाउसत्रा में जब्त किये माल से संबंधित लोगों के लिए 24 जून को नोटिस बनाया गया और उन्हें 25 जून को तिवसा तहसील कर्यालय में उपस्थित रहने की सुचना दी. इसमें 36 मामलों में से 4 मामलों में कुल 262 ब्रास रेत संग्रह पर राजस्व विभाग ने 62 लाख 92 हज़ार 800 रुपये का जुर्माना लगाया है. तिवसा तहसीलदार ने जानकारी दी है कि उक्त रेत संग्रह चोरी न हो इसके लिए प्रशासन की ओर से उक्त कदम उठाये गए जिसमें 1 लाख 25 हज़ार रुपये राजस्व विभाग में जमा किये गए.

अमरावती जिले में जिलाधिकारी किरण गीते के आदेश पर रेत जब्ती की मुहीम चलाई गई. तिवसा तहसील से 552 ब्रास रेत जब्त की गई. राजस्व विभाग की इस कार्रवाई से अवैध कार्य के खिलाफ कड़ी करवाई की गई.
Sand in ashti

Advertisement
Advertisement
Advertisement