Published On : Mon, Jun 29th, 2015

वर्धा : रिश्वतखोर वरिष्ठ सहायक गिरफ्तार

Advertisement

Anil Mule bribe
वर्धा। एंटी करप्शन ब्यूरो ने यहां के पं.स. हिंगणघाट के वरिष्ठ सहायक अनिल मुले (50) को शिकायतकर्ता से 400 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. एसीबी ने यह कार्रवाई सोमवार को की.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता को अनुसूचित जाती और नवबौद्ध घरकुल योजना अंतर्गत मकान निर्माण के लिए 70,000 रूपये मंजूर हुए. अनुदान का पहला 25,000 का चेक तो प्राप्त हुआ. लेकिन दूसरा 25,000 रूपये का चेक निकालकर देने मुले ने शिकायतकर्ता से 500 रूपये की रिश्वत की मांग की. जहां शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी. शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाकर आरोपी को 400 रूपये की रिश्वत एक नाबालिक द्वारा स्वीकार करते हुए गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन कानून 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उक्त कार्रवाई पुलिस निरीक्षक सारिन दुर्गे, स.पु.उप.नि. प्रदीप देशमुख, पु.हवा. संजय खल्लालकर, गिरीश कोरडे, शैलेश पांडे, आशीष महेशगीरी, महिला पुलिस रागिनी हिवाले, प्रतिभा निनावे आदि ने की.

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement
Advertisement