Published On : Mon, Jun 29th, 2015

बुलढाणा : खामगांव कृउबास पर कांग्रेस का परचम

Advertisement


कांग्रेस-भारिप, रांका प्रणीत प्रगति पैनल 15 सीटें

भाजपा प्रणीत परिवर्तन पैनल को 3 सीटें

congress n bharip vijay mirvnuk
खामगांव (बुलढाणा)। खामगांव कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालक मंडल के चुनाव का परिणाम सोमवार को जाहिर हुआ. इसमें कांग्रेस भारिप व रांका प्रणीत ‘शेतकरी प्रगति’ पैनलने 15 सीटें जीती जबकि भजपा प्रणीत शेतकरी परिवर्तन पैनल ने सिर्फ 3 सीटें जीती है.

यहां के गो.से. महाविद्यालय में सुबह 9 बजे से मतों की गिनती प्रारंभ हुई. कुल 10 टेबलों पर गिनती की गई. सर्व प्रथम हमाल-मापारी मतदार संघ के मतों की गिनती हुई. इसमें प्रगति पैनल के राजेश हेलोडे ने सर्वाधिक 286 मत हासिल कर विजयी प्राप्त किया. उसके बाद अड़ते-व्यापारी मतदार संघ की गिनती हुई. इसमें प्रगति पैनल के विवेक मोहता (484) व संजय झुनझुनवाला ने (408) मत हासिल कर जोरदार विजयी प्राप्त की. इसी प्रकार ग्रापं मतदार संघ में भी प्रगति पैनल के चारों उम्मीदवार विजयी हुए तथा सहकारी मतदार संघ से प्रगति पैनल ने 3 सीटें हासिल की. जिससे कांग्रेस ने और एक बार खामगांव कृउबास पर अपना कब्ज़ा जमाया है.
congress n bharip vijay mirvnuk (1)

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement
Advertisement