Published On : Thu, Mar 19th, 2015

अकोला : टायर फटने से वाहन पलटा

Car turn
अकोला। वाहन का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलटी होने की घटना अडगांव खुर्द नजदीक घटी है. जिसमें वाहन चालक समेत वाहन में सवार कुछ लोग घायल होने की जानकारी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, टाटा व्हेन्चर क्र. एमएच-30 – एए- 2929 वाहन 17 मार्च को दोपहर के दौरान अकोट से तेल्हारा की ओर जा रहा था. दौरान अडगांव खुर्द नजदीक गुप्तेश्वर संस्थान के पास वाहन का पिछले पहिये का टायर फट गया. जिससे चालक वाहन का नियंत्रण खो बैठने से वाहन रास्ते से नीचे उतरकर पलटी हुआ. इस हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त होकर उसका बडा नुकसान हुआ है. चालक समेत वाहन में सवार कुछ लोग घायल होने की जानकारी घटनास्थल पर उपस्थितों ने दी है. उक्त वाहन तेल्हारा स्थित हरिश नाम के व्यक्ति का है. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया है. घटना संदर्भ में पुलिस थाने में किसीभी तरह का मामला दर्ज नहीं किया गया.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
22 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,24,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,15,800 /-
Silver/Kg ₹ 1,63,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above