Published On : Sat, Nov 1st, 2014

साकोली : बाघ ने महिला को उतारा मौत के घाट

Advertisement


पंद्रह दिनों से गांव में बाघ की दहशत

tiger-photo
साकोली (भंडारा)।
तालुका के खांबा-जांभली गांव परिसर में बाघ ने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया. गत 15 दिनों गांव में बाघ की दहशत है. अभीतक बाघ ने करीब पंद्रह से बीस बकरियों को अपना शिकार बनाया है जिससे यहां वन अधिकारियों की गस्त बढ़ गई है. खांबा-जांभली निवासी मलाबाई किसन बावने (70) ऐसा मृतक का नाम है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला रात का भोजन कर अपने घर के करीब आंगन में सो गयी. इसी दौरान अचानक बाघ ने मृतक ने महिला हमला कर दिया और गर्दन पकड़कर खिंचते हुए गन्ने के खेत में ले गया. इस घटना में महिला गंभीर रूप से जख्मी होने से उसकी मौत. आज मोतीराम की पत्नी को जब मृतक खाट पर नहीं दिखाई तो उसे संदेह हुआ. उसने तुरंत परिजनो और गांववासियों को बुलाकर परिसर की तलाशी ली. तलाशी लेने पर मृतक के घर के पीछे के गन्ने के खेत में महिला मृत अवस्था में मिली. इस घटना की जानकारी पुलिस और वनविभाग को दी गयी. घटनास्थल का पंचनामा उपविभागीय पुलिस अधिकारी हिम्मत जाधव, नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प के सहाय्यक वनसंरक्षक खुने ने किया. आगे की जाँच पुलिस और वन अधिकारी कर रहे.

गौरतलब है कि, इससे पहले बाघ ने गांव की बकरियों को अपना शिकार बनाया. इस घटना से परिसर में डर का वातावरण निर्माण हुआ है.