नागपुर– गांधीसागर ( शुक्रवारी तालाब ) में हजारों की तादाद में मछलियां मर रही है. जिसमें 15 किलों तक की मछलियां मरी हुई निकल रही है.
जानकारी के अनुसार कल नागपुर महानगर पालिका की ओर से तालाब में स्प्रे करवाया था, जिसके कारण ही इन मछलियों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है.
अमूमन विसर्जन के बाद तालाबों में ऑक्सीजन का लेवल कम होने के बाद मछलियों की मौत होती है. लेकिन यहां पर खुद मनपा द्वारा स्प्रे करने की जानकारी है.
Advertisement

Advertisement
Advertisement