Published On : Wed, Oct 12th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

जिलाधिकारी के घर के लिए जगह है, लेकिन ओबीसी के छात्रावास के लिए नहीं !

Advertisement

– पालकमंत्री की बैठक में एमएलसी डॉ. परिणय फुके ने खनिज विकास निधि के साथ-साथ ओबीसी छात्रों के लिए छात्रावास का मुद्दा उठाया।

नागपुर –
गोंदिया जिला योजना समिति की बैठक गत दिनों जिलाधिकारी कार्यालय के योजना सभागृह में गोंदिया के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में भंडारा विधान परिषद गोंदिया के सदस्य डॉ. परिणय फुके ने खनिज विकास निधि के साथ-साथ ओबीसी छात्रों के लिए छात्रावास के मुद्दे को उठाया।

Gold Rate
25 April 2025
Gold 24 KT 96,300 /-
Gold 22 KT 89,600 /-
Silver / Kg 97,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बैठक में जिले के दोनों सांसद सुनील मेंढे व अशोक नेते, जिला परिषद अध्यक्ष पंकज रहांगडाले, विधायक डॉ. परिणय फुके, विधायक अभिजीत वंजारी, विधायक विजय रहांगडाले, विधायक विनोद अग्रवाल, विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे, विधायक सहेशराम कोरेती, जिलाधिकारी नयना गुंडे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पाटिल, जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर जिलाधिकारी राजेश खवले, जिला योजना अधिकारी मंच पर कावेरी नखले, सहायक आयुक्त समाज कल्याण विनोद मोहटूरे और परियोजना अधिकारी एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना विकास राचेलवार उपस्थित थे.

विधायक अभिजीत वंजारी ने ओबीसी छात्रों के लिए छात्रावास का मुद्दा उठाया. विधायक फुके जब पालकमंत्री थे तब छात्रावास को मंजूरी दी गई थी। लेकिन यह अभी तक तैयार नहीं है, विधायक वंजारी ने कहा कि हमने इसके लिए निधि उपलब्ध कराया था।छात्रावास के लिए जगह खोज निर्माणकार्य शुरू करना था। लेकिन अबतक कागजी घोड़े ही दौड़ाए जा रहे हैं।

तो विधायक फुके ने कहा कि जिलाधिकारी के लिए घर बनाने की जगह है। लेकिन यह दुख की बात है कि ओबीसी छात्रावासों को जगह नहीं मिल रही है.

फुके ने मांग की कि एसडीओ, तहसीलदार को ओबीसी छात्रावास के लिए तत्काल जगह खोजने को कहें। पालक मंत्री मुनगंटीवार ने आदेश दिया कि यह कार्य अगली बैठक से पहले कर लिया जाए और इसमें स्पष्टता हो। प्रशासन ने कहा कि प्रस्ताव को मंजूरी देना संभव नहीं है।

प्रशासन ने पहले ही टीबी अस्पताल को जगह आवंटित कर दी थी,अगर वक़्त पर उसका निर्माणकार्य शुरू नहीं किया गया तो छात्रावास का कार्य तत्काल अपने हाथ में लें।

Advertisement
Advertisement