Published On : Thu, Jun 29th, 2017

दो तीन दिनों में झोटिंग समिति सरकार को सौपेगी जाँच रिपोर्ट

Advertisement

Eknath Khadse
नागपुर:
 पुने जिले के भोसरी में स्थित ज़मीन की खरीददारी में हुए गैरव्यवहार के मामले की जाँच के लिए गठित न्यायमूर्ति दिनकर झोटिंग समिति आगामी एक दो दिनों में अपनी जाँच रिपोर्ट सरकार को सौप देगी। भाजपा के कद्दावर मंत्री के ख़िलाफ़ सामने आये इस चौकाने वाले मामले के सामने आने के बाद 23 जून 2016 को राज्य सरकार ने जाँच समिति का गठन किया था। समिति द्वारा मामले की सविस्तार जाँच की गई। तीन मार्च 2016 को समिति ने अपनी सुनवाई पूरी भी कर ली लेकिन जाँच रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आ पायी है।

कयास लगाए जा रहे है की एक सदस्यीय समिति आगामी एक दो दिनों के भीतर जाँच रिपोर्ट सरकार को सौप देगी। यह मामला सामने आने के बाद एकनाथ खड़से का राजनीतिक करियर बिखर गया। पार्टी की सरकार होने के बावजूद खड़से एक तरह से राजनीतिक वनवास पर है। जाँच के दौरान खड़से की तरफ से पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील ने कई दलीलें रख कर अपने मुवक्किल का बचाव किया लेकिन एमआयडीसी ने सबूतों के आधार पर खड़से को दोषी करार दिया। जाँच पूरी होने के बाद से ही सारे राज्य की निगाहें रिपोर्ट पर टिकी है।