Published On : Sun, Aug 9th, 2020

स्थापना दिवस कार्यक्रम में युवाओं ने ली शपथ

Advertisement

नागपुर – भारतीय राष्ट्रीय युवक कांग्रेस के स्थापना दिवस पर उतर नागपुर युवक कांग्रेस व्दारा गार्डन लोउट बेजनबाग कार्यालय में डॉ.नितीन राऊत इनके हाथों युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को त्याग, न्याय, शांति, सत्य के रास्ते पर चलने के लिए, भारतीय भाषा, महिलाओं व शोषित वर्ग के विकास व उत्थान के लिए कार्य करने, आतंकवाद से सतत मुकाबला करने साथ ही कोरोना महामारी के समय हैंड सैनिटाइजर, मास्क और आपस मे समान दूरी का पालन करने का भी संकल्प लिया, वही कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण कर पर्यावरण की रक्षा और सुरक्षा के लिए भी सबने शपथ लिया.

डॉ. नितीन राऊत ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने युवाओं की सहभागिता के लिए संगठन के रुप में युवक कांग्रेस को मान्यता दी और युवाओं को संगठन से जुड़ने की अपील की. इस दौरान डॉ. नितीन राऊत ने कहा भारत युवाओं का देश है लेकिन केंद्र सरकार युवाओं को नजरअंदाज कर रही है.

Gold Rate
10 july 2025
Gold 24 KT 97,000 /-
Gold 22 KT 90,200 /-
Silver/Kg 1,07,900/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस मौके पर नगरसेवक दिनेश यादव, प्रदेश महासचिव अजीत सिंह, सचिव आसिफ शेख, उत्तर नागपुर युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष सतीश पाली, गौतम अंबादे, ज्योति खोबरागडे, आकांक्षा गायकवाड़, सचिन वासनिक, राम यादव, निलेश खोबरागडे, चेतन तरारे, राकेश ईखार, आकाश इंदुरकर, इरशाद शेख, पफुल किरपाने, संतोष खडसे, पंकज सावरकर, सोनू खोबरागडे, विलेश हुमने, पंकज नगरारे, गोविंद गौर, निखिल सहारे, इमरान खान, अलीम बफाती, ईश्वर निचवानी, अभिषेक शेडे, इशाद अल्ली, अहफाज अंसारी आदि उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement