Advertisement
42 सुरक्षाकर्मी बैठे अनशन पर
मौदा (नागपुर)। स्थानीय पुलिस स्टेशन के सीमा में मुरली इंडस्ट्रीज वडोदा में कार्यरत मजदूरों को पिछले चार माह से वेतन ना मिलने से इन मजदूरों पर भूखों मरने की नौबत आई है. कंपनी बंद रहने पर कंपनी और माल की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षाकर्मियों को वेतन ना मिलने से यहां के 42 सुरक्षाकर्मी 19 नवंबर से अनशन पर है. पिछले 3 माह के वेतन की मांग कंपनी के व्यवस्थापक राकेश ठाकरे से की तो कंपनी का मालिक 1 माह का वेतन देने के लिए तैयार हुआ है तथा जल्दी अपने काम पर नियुक्त हो जाय अन्यथा उन्हें काम से निकाल दिया जायेगा ऐसा फरमान सुना दिया.
इस अन्याय के खिलाफ इन मजदूरों ने अनशन का शस्त्र उठाया है. कामगार आयुक्त ने और शासन ने स्वतः ध्यान देकर मजदूरों को न्याय देने की मांग अनशन पर बैठे सुरक्षाकर्मियों ने की है.
Representational Pic
Advertisement