Advertisement
यवतमाल एसीबी दल की कार्रवाई
यवतमाल। पांढरकवड़ा के उपअधिक्षक भूमि अभिलेख कार्यालय के भूमापक गिरीधर वसंतराव आत्राम, सहायक भूमापक गुलाब भिमराव मडावी ने शिकायतकर्ता की खेतजमीन की मोजणी शिट बनाकर देने के लिए 2 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. इस मामले में शिकायतकर्ता ने यवतमाल के रिश्वत प्रतिबंधक ब्यूरो को शिकायत दी थी. पांढरकवड़ा पुलिस ने इन दोनों कर्मियों के खिलाफ रिश्वत प्रतिबंधक कानून 7 के तहत गुनाह दर्ज किए है.
यह कार्रवाई डीवाईएसपी सतिश देशमुख, पीआई नितिन लेव्हरकर, नंदकुमार जामकर, अरुण गिरी , प्रकाश शेंडे, अमोल मह , निलेश पखाले, गजानन राठोड़,
शैलेश ढोणे, अमित जोशी, नरेंद्र इंगोले, सुधाकर मेश्राम, अनिल राजकुमार, भारत चिरडे, किरण खेडकर, विशाल धलवार आदि ने की है.