विदर्भस्तरीय फैशन शो में अव्वल
यवतमाल। स्थानीय महिला महाविद्यालय की छात्रा प्रियंका चव्हाण को विदर्भ स्तरीय फैशन शो में मिस दिव्य का किताब मिला. वह इस शो में अव्वल आयी. दत्ता मेघे साईन्टेफिक रिसर्च अॅँन्ड डेव्हलपमेंट फॉँउडेंशन द्वारा संचालित श्री दादाजी धुनीवाले देवस्थान वर्धा में 10 से 29 नवंबर तक वर्धा कला महोत्सव-2014 का आयोजन किया गया था. जिसमें 17 वर्ष के उम्रगुट में सैकड़ों प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया. इस फैशन शो में यवतमाल की प्रियंका चव्हणा प्रथम रही. इससे पहले उसे जिलास्तर पर नृत्य नाटिका तथा मराठी फिल्म में उसने फैशन शो, भ्रूणहत्या नाटक में काम किया है. इसका श्रेय माता-पिता और मित्र परिजनों को देती है. उसने नृत्य नाटिका और फैशन शो के राज्य तथा राष्ट्रीय स्पर्धा में जाने के लिए प्रयास करुंगी, ऐसी ईच्छा व्यक्त की है.
Advertisement

Advertisement
Advertisement