अकोला। उरल पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले ग्राम मोरझाडी में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने गुरूवार की सुबह विष प्राशन कर आत्महत्या का प्रयास किया था . गंभीर अवस्था में पांचों को अकोला के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से चार वेटीलेटर पर थे . उनमे से एक की आज मौत हो गर्इं . इस घटना के कारण मोरझाडी में शोक की लहर है . ज्ञात हो कि बालापुर तहसील अंतर्गत आनेवाला मोरझाडी गांव उरल पुलिस थाने के अधीन है . बारिश तथा ओलावृष्टि के बीच गुरूवार को गांव के 55 वर्षीय अनिल बाबाराव मोरखडे के परिवार के पांचों सदस्यों ने जहर गटककर आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसमें 50 वर्षीय रेखाबाई अनिल मोरखडे, 20 वर्षीय धीरज मोरखडे, 16 वर्षीय आधार मोरखडे एवं 15 वर्षीय प्रीति मोरखडे का समावेश है.
पांचो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हैं निजी अस्पताल में बहरती कराया गया है . विष प्राशन के संदर्भ में वास्तविक जानकारी अभीतक सामने नहीं आई है, क्यों कि जो विषबाधित है उनमें से कोई भी होश में नहीं है. इसलिए पीडितों ने किस वजह से कीटनाशक प्राशन कर आत्महत्या का प्रयास किया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है . इस संदर्भ में उरल के थानेदार काटकर ने बताया की मामले में शिकायतकर्ता फिलहाल कोई नहीं है . इसलिए पुलिस ने आज गांव में पडोसी तथा अन्य लोगों से पूछताछ कर बयान दर्ज किए हैं. दौरान उपचार ले रही रेखाबाई अनिल मोरखडे की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत होने की खबर है, जबकि प्रीति को छोडकर अन्य तीन पीडित आज भी वेंटीलेटर पर हैं.
Representational Pic