विशेष समितियों के सभापति व उपसभापति का निर्विरोध चुनाव
नागपुर: सोमवार को नागपुर महानगरपालिका की विविध विशेष समितियों के सभापति व उपसभापति के चुनाव निर्विरोध हुए.
पीठासीन अधिकारी जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे की उपस्थिति में 10 विशेष समितियों के सभापति व उपसभापति के पद पर उम्मीदवारों के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई. इस दौरान मनपा के अतिरिक्त आयुक्त संजय निपाणे व निगम सचिव डॉ. रंजना लाडे उपस्थित थे.
विविध विशेष समितियों के सभापति और उपसभापति के पदों के लिए 26 फरवरी को सदस्यों ने नामांकन किया था. भाजपा सदस्यों ने सभी समितियों के लिए नामांकन किया था.
वास्तुकला और परियोजना विभाग के विशेष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सोनकुसरे, उपसभापति निशांत गांधी, चिकित्सा सेवा व स्वास्थ्य समिति के सभापति महेश (संजय) महाजन, उपसभापति विक्रम ग्वालबंशी, कानून व सामान्य प्रशासन समिति के सभापति अधि. मीनाक्षी तेलगोटे, उपसभापति वनिता दांडेकर, शिक्षण समिति के सभापति प्रा. दिलीप दिवे और उपसभापति सुमेधा देशपांडे, स्लम उन्मूलन और आवास समिति के सभापति हरीश दिकोंडवार और उपसभापति रुतिका मसराम, खेल समिति के सभापति प्रमोद तभाने और उपसभापति लखन येरावार, महिला व बालकल्याण समिति के सभापति दिव्या धुरडे और उपसभापति अर्चना पाठक, जलप्रदाय विभाग समिति के सभापति संदीप गवई और उपसभापति सरला नायक, टैक्स वसूली और कर संग्रह समिति के सभापति महेंद्रप्रसाद धनविजय और उपसभापति सुनील अग्रवाल, अग्निशमन व विद्युत विभाग समिति के सभापति दीपक चौधरी और उपसभापति किशोर वानखेडे निर्विरोध चुने गए.
छह सभापतियों ने स्वीकारा पदभार
चुनाव के बाद छह समितियों के सभापति व उपसभापतियों ने पद ग्रहण कर लिया. इनमें राजेंद्र सोनकुसरे व निशांत गांधी, महेश (संजय) महाजन व विक्रम ग्वालबंशी, प्रा. दिलीप दिवे व सुमेधा देशपांडे, हरीश दिकोंडवार व रुतिका मसराम, दिव्या धुरडे व अर्चना पाठक, महेंद्रप्रसाद धनविजय व सुनील अग्रवाल शामिल हैं. समिति सभापति कक्ष में सामन्य रूप से पदग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.
इस मौके पर महापौर दयाशंकर तिवारी, पूर्व नागपुर के विधायक कृष्णा खोपडे, उपमहापौर मनीषा धावडे, स्थायी समिति सभापति विजय (पिंटू) जलके, सत्ता पक्ष नेता अविनाश ठाकरे, परिवहन समिति सभापति नरेंद्र (बाल्या) बोरकर, वर्षा ठाकरे समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.