एलबीटी विभाग की कार्रवाई
अमरावती। मनपा के एलबीटी विभाग ने मंगलवार को शहर में दाखिल हुये ट्रक (एमएच 18-डी 7297) की जांच की. जिसमें बिस्कुट व चाकलेट भरा था. वैभव लक्ष्मी ट्रैडर्स, वाडी-नागपुर के नाम से बिल था. यह ट्रक व्यापारी मनीष झामदानी के बाबा नारायण शाह जनरल स्टोर्स में खाली किया जा रहा था. बिल नागपुर के नाम से होने के कारण यह ट्रक एलबीटी विभाग ने जांच कार्रवाई निपटाने जब्त कर लिया है.
Advertisement









