Published On : Tue, Mar 10th, 2015

सावनेर : निशुल्क योग प्राणायाम शिविर का आयोजन

Advertisement

Yogasan (1)
सावनेर (नागपुर)। नगर पालिका सावनेर और पतंजली योग समिति के तत्वज्ञान में 5 दिवसीय मधुमेह और मोटापा व्याधि विशेष शिविर का आयोजन 11 मार्च से 15 मार्च तक नगर पालिका कार्यालय परिसर में सुबह 5 से 6 बजे तक किया गया है.

शिविर का उद्घाटन नगराध्यक्षा वंदना धोटे न.प. सावनेर, मिलिंद साठवणे मुख्याधिकारी न.प. सावनेर, शैलेश सपकाल पो.नी. सावनेर, एड. शैलेश जैन गुट नेता, विनोद जैन गुट नेता विरोधी पार्टी, सुषमा दीवटे, महिला बाल कल्याण तथा नगरसेवकों द्वारा 11 मार्च को सुबह 5 बजे किया जायेगा.

मधुमेह और मोटापा व्याधि विशेष शिविर को पांच चरणों में रखा है. पहले दिन योगाचार्य संजयजी खोंडे, प्रदीप काटेकर, भागिया पतंजलि योग समिति नागपुर जिला संचालित संबोधित करेंगे और योग प्राणायाम द्वारा अपने शरीर को सुंदर सुडौल एवं निरोगी रखने के गुर सिखाएंगे. निशुल्क योग प्राणायम के इस शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की गुजारिश नगर पालिका प्रशासन कर्मचारी और पतंजलि योग समिति  सावनेर द्वारा नागरिकों से की है.