Published On : Thu, Feb 5th, 2015

गोंदिया : सरकार के खिलाफ कांग्रेस का धड़क मोर्चा 7 फरवरी को


गोंदिया।
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ धड़क मोर्चा निकाला जायेगा. यह मोर्चा 7 फरवरी को सुबह 11 बजे सर्कस मैदान गोंदिया से निकाला जायेगा. मोर्चा धान उत्पादक किसानों को 10,000 रुपये प्रति हेक्टर का अनुदान देने, धान का भाव बढ़ाने, भूमि अधिग्रहण कानून में किसान विरोधी संशोधनों को वापस लेने, ए.पी.एल. कार्ड धारकों को राशन देने, अन्न सुरक्षा कानून को लागु करने, ग्रामीण परिसर में चल रही 16-16 घंटो की लोड शेडिंग बंद करने, संपूर्ण गोंदिया जिले को नक्सल प्रभावित घोषित करने की मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुचेंगा. जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष सभा भी ली जाएगी.

इस दौरान प्रदेश रूप से विपक्ष के नेता डा. राधाकृष्ण तिखे-पाटिल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मानिकराव ठाकरे, रिपा नेता प्रो. जोगेन्द्र कवाडे, पूर्व मंत्री डा. नितिन राउत, प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष डा. विश्वजीत कदम, विधायक गोपालदास अग्रवाल, पूर्व मंत्री भरत भाऊ बहेकार, पूर्व विधायक रामरतनबापू राउत, सेवक भाऊ वाधाए आदि शामिल होगे. आम नागरिकों के खिलाफ निर्णय ले रही सरकार के खिलाफ में धड़क मोर्चे में सभी किसानों-नागरिकों से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम बाबा कटरे एवं समस्त गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी ने की है.

morcha

File pic

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above