Published On : Fri, Jun 12th, 2015

कोराडी: विद्युत आवासीय रास्ते का काम पूरा

Advertisement
the road construction work of koradi power-plant residential area gets completed
कोराडी
कोराडी विद्युत विहार आवासीय सिव्हील मन्टेनेंस और इलेक्ट्रिकल मेंटनेंस से विद्युत आवासीय गेट क्र. 1 और 2 तक मुख्य मार्ग पूरी तरह उखड़ा हुआ था और बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे. जिससे कर्मचारियों, उनके परिवारों, स्कूल के विद्यार्थियों और महादुला गांव के नागरिकों कई दिक़्क़तों का सामना करना पड रहा था. ख़राब रास्तों के चलते कर्मियों के वाहन स्लिप होने, गिरने जैसी दुर्घटना घट रही थी. बार-बार होने वाली घटना से परेशान होकर महादुला नगरपंचायत नगरसेवक मंगेश देशमुख ने विद्युत आवासीय रास्तों के दुरुस्ती और डाम्बरीकरण के लिए कोराडी औष्णिक बिजली केंद्र के मुख्य अभियंता सिताराम जाधव से मांग की. इसी के साथ ही महानिर्मिती कंपनी के कार्यकारी संचालक अनिल नंदनवार, तत्कालीन व्यवस्थापकीय संचालक आशीष शर्मा ने भी निवेदन किया था.
24 जून को सिताराम जाधव ने रास्ते के डाम्बरीकरण की शुरुवात की. रस्ते के डाम्बरीकरण का काम पूरा करने के लिए नगरसेवक मंगेश देशमुख ने मुख्य अभियंता सिताराम जाधव, महानिर्मिती के कार्यकारी संचालक अनिल नंदनवार और संचालक बिपिन श्रीमड़ी को सभी कर्मचारियों और उनके परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया।
GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement