Published On : Fri, Jun 12th, 2015

भंडारा: रिश्वतखोर बिक्रीकर अधिकारी एसीबी के जाल में ; 8000 हजार रूपये की रिश्वत ली

Advertisement
Ravindra Misal
भंडारा

शिकायतकर्ता के बिक्री कर भरने के बाद एन.ओ.सी के बदले 10,000 हजार रुपयों की मांग करने वाले बिक्रीकर अधिकारी, भंडारा को एसीबी ने रंगेहाथ पकड़ा। आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की सॉ मिल है. सॉ मिल का सन 2014-15 का बिक्रीकर ऑनलाइन भरा गया. कर भरने के बाद बिक्रीकर कार्यालय से एन.ओ.सी देने के लिए बिक्रीकर अधिकारी रविंद्र मिसाळ ने 10,000 हजार रुपयों की मांग की. जिससे एंटी करप्शन ब्यूरो में फिर्यादि ने शिकायत की.

शिकायत के आधार पर एसीबी ने 11 जून को जाल बिछाया। 8000 रूपये रिश्वत लेते एसीबी ने रविंद्र मिसाळ को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ पो.स्टे भंडारा में एंटी करप्शन कानून 1988 अंतर्गत मामला दर्ज किया। उक्त कार्रवाई पुलिस अधिक्षक राजीव जैन के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक किशोर पर्वते, पो.नि. जिवन भातकुले, पो.ह.वा. बाजीराव चिंधालोरे, ना.पो.का. अशोक लुलेकर, गौतम राउत, सचिन हलमारे आदि टीम ने की.

Gold Rate
07 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,37,100/-
Gold 22 KT ₹ 1,27,500 /-
Silver/Kg ₹ 2,50,100/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement