पालकमंत्री पोटे ने किया दौरा
अचलपुर (अमरावती)। पालकमंत्री प्रवीण पोटे ने कहा कि 10 करोड़ के प्रलंबित प्रकल्पों के काम जल्द से जल्द पूरे होगे, जबकि अन्य प्रकल्पों को लाने का प्रयास चल रहा है, जिनसे जुडवा नगरी में नये रोजगार उपलब्ध होगे. बेमौसम बारिश के कारण संभाग में बडे पैमाने में नुकसान हुआ है. फसले चौपट हो गई है. अचलपुर समेत जिले में नुकसान का शीघ्र ही सर्वे किया जाएगा. 15 दिनों के भीतर सर्वे की रिपोर्ट सभी तहसीलदारों को पेश करने के निर्देश दिये.
शनिवार को पालकमंत्री पोटे ने पहली बार परतवाडा का दौरा किया. जहां विश्राम भवन पर जंगी स्वागत व सत्कार किया गया. उन्होंने विश्राम भवन में एसडीओ मस्के, तहसीलदार लोणरकर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मीटिंग ली. इस बैठक में अधिकारियों से चर्चा के बाद मीडिया को बताया कि ओलावृष्टि से बडे पैमाने में नुकसान हुआ है. इस नुकसान का सर्वे शीघ्र होगा. किसानों के लिए भी कई योजनाओं की शुरुवात करनी है. जिनसे किसानों को लाभ होगा. अधूरे सिचाई प्रकल्पों को भी पुरा किया जाएगा. इस समय गजानन कोल्हे, रुपेश ढेपे, प्रवीण तोंडगांवकर, अभय माथने समेत अन्य उपस्थित थे. यहां से पोटे जैन तीर्थक्षेत्र मुक्तागिरी में समारोह में शामिल हुए.
