अमरावती। मनपा आयुक्त अरुण डोंगरे के निर्देशों पर रायली प्लाट में बाजार परवाना, एलबीटी और अतिक्रमण विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 25 प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी की गई. रायली प्लाट परिसर में 35 प्रतिष्ठानों की जांच की गई. जिसमें जिन व्यावसायिकों ने बाजार लायसेन्स के साथ एलबीटी अदा नहीं किया है अथवा नूतनीकरण नहीं किया है ऐसे 25 प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी कर दी.
5 प्रतिष्ठान बंद रहने से उन दूकानों पर नोटिस चिपकाई गई जबकि मात्र 5 दूकानों ने लायन्सेस निकालने की बात उजागर हुई. दौरान इस मार्ग पर फुटपाथ पर सजाया गया अतिक्रमण भी विभाग व्दारा हटाया गया. अतिक्रमण विभाग ने प्रतिष्ठान का सामान जब्त कर लिया. इस कार्रवाई में निरीक्षक एम.जे.दंदे, अतिक्रमण विभाग के निरीक्षक उमेश सवाई, पुलिस उपनिरीक्षक गणेश पवार, आनंद काशिकर, केशव ठाकरे, अमर सिरवानी, स्वप्नील महल्ले, योगेश आकोडे, विधाते, देसाई, एलबीटी विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

