नागपुर,खामला सिंधी कालोनी में दिनों दिन बढ़ रही शुवर लाइन की समस्या हर घर में गंदा पानी बह रहा, लाइन चौक प्रशासन का कोई ध्यान नहिं नगरसेवक आउट ऑफ कवरेज में है कोई सुनाने को तैयार नहिं है। कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग वालों को बोला तो बोलते है की यह लाइन चौक है यह लाइन बदलना पड़ता हैं , जब की थोड़ा समय हुआ लाइन बने तो भी बार-बार यही समस्या बताते हैं. और लोगों से पैसे लेते रहते है जबकि कई बार इसकी शिकायत नगर सेवक से हर कर्मचारी से की गई है उसके बावजूद भी इसके ऊपर किसी ध्यान नही है. अधिकारी सुनने कों तैयार नहीं ओर लक्ष्मी नगर झोन के उपायुक्त श्री राठौड की भी कोई सुनता नहिं है, ऐसा लगता है स्वास्थ्य विभाग वाले उनको कुछ समझते ही नहीं हैं काफी लोग शिकायत करते हैं उसके बावजूद भी कोई इने समस्याओं का हल निकल नहिं रहा हैं खामला वाले परेशान हो गए हैं ये समस्या कहीं सालो से है.ये समस्या जल्द से जल्द हल हो ऐसी मांग खामला वासी ने प्रशाशन से की है।









