Published On : Fri, Mar 20th, 2015

कोराडी : जि.प. अध्यक्षा ने किया नुकसान ग्रस्त गांव का दौरा

Koradi JP President  (1)
कोराडी (नागपुर)। जिलापरिषद की अध्यक्षा निशा सावरकर ने महादुला जिप सर्कल अंतर्गत लोणखैरी, गुमथी, बाबुलखेडा, चिचोली, नांदा गांव के किसानों के खेत में जाकर नुकसान की जांच की. इस दौरान उनके समेत श्री जगदम्बा लोकसेवा प्रतिष्ठान के कार्यकारी अध्यक्षा ज्योतिताई बावनकुले, भाजपा कामठी तालुकाध्यक्ष रमेश चिकटे, पं.स. कामठी सभापति अनीता चिकटे, पूर्व उपसभापति संजय मैंद, कोअर कमेटी सदस्य अरविंद खोबे, विठ्ठल निमोने तथा महादुला जि.प. सदस्य नानाभाऊ कंभाले आदि उपस्थित थे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से गांव के गेंहू, चना, सब्जियां आदि का नुकसान हुआ है. संतरा फसल का भी नुकसान हुआ है. लोनखैरी गांव के और आसपास के गांव के किसान अधिक प्रमाण में बारों महीने सब्जियां उगाते है. लेकिन आसमानी संकट के आगे किसी की नही चलती. बेमौसम बारिश होने के बाद कामठी के तहसीलदार ने तुरंत इस गांव का दौरा किया. पटवारी, मंडल अधिकारी, कृषी अधिकारी, कृषी सहाय्यक ने अबतक नुकसान की रिपोर्ट तैयार नही की. जिसके लिए जि.प. अध्यक्षों ने नाराजगी व्यक्त की.

लोणखैरी के किसान सूर्यभान आंजनकर, विजय आंजनकर, प्रदीप लंगडे, खापा पाटण के किसान कृष्णराव वराडे, नाद्या के देवाजी खाडे, गुमथी के बंडू पाटिल मोरे, बाबुलखेडा के दिवाकर जीचकार, चिचोली के नत्थू भाडेकर के खेतों की नुकसान फसल देखी. इस दौरान किसानों के आंखों में आंसू थे. बार-बार प्रकृति कहर, तलाठी वर्ग का पासबुक दिया उसमे भी गलत अकॉउंट नंबर देने से आर्थिक नुकसान. अब क्या हम आत्महत्या करे? ऐसा किसानों का कहना है. जि.प. अध्यक्षा सावरकर ने पटवारियों को तुरंत बैंक अकॉउंट चेक करके किसानों के नुकसान की रकम उनके खाते में जमा करने का निर्देश दिया.
इस दौरान लोणखैरी सरपंच शैलेंद्र भोयर, खापा सरपंच रजनी बागडे, गुमथी नलिनी ढोक, सुनील ठाकरे, नंदू दहिकर, पवन आवले, शासकीय कर्मचारी खंडविकास सुहास आंबुलकर, प्रवीण नागरगोजे कृषी पं.स.कामठी आदि उपस्थित थे.

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement