Published On : Tue, Nov 3rd, 2020

सतत चलने वाली प्रक्रिया है सतर्कता जागरूकता – श्री राजीव आर मिश्र

Advertisement

पुरस्कार वितरण के साथ वेकोलि में सतर्कता जागरूकता सप्ताह संपन्न

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में 27 अक्टूबर, 2020 को प्रारंभ सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आज वर्चुअल समापन हुआ। यू ट्यूब पर इसका सीधा प्रसारण किया गया।
मुख्यालय में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता सीएमडी श्री राजीव रंजन मिश्र ने की।

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

स्वागत सम्बोधन एवं सप्ताह के दौरान आयोजित की गई गतिविधियों का विवरण मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अमित कुमार श्रीवास्तव ने दिया.समारोह में निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री मनोज कुमार, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) श्री अजित कुमार चौधरी तथा निदेशक (वित्त) श्री आर. पी. शुक्ला प्रमुखता से उपस्थित थे.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री मिश्र ने कोरोना संकट के बावजूद सप्ताह के शानदार आयोजन के लिए सतर्कता विभाग की सराहना करते हुए, भविष्य में भी बेहतर आयोजन की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि सतर्कता जागरूकता सतत चलने वाली प्रक्रिया है।

इस अवसर पर सीएमडी श्री आर. आर. मिश्र ने E-Compendium on Systemic Improvement Issued on Various Subjects लांच किया।
साथ ही, अतिथियों द्वारा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता कम्पनी कर्मियों सर्वश्री डॉ मनोज कुमार, संदीप कुमार, संजय कुमार, सुनील कुमार सिंहा, जेम्स अगस्टीन, दीपक सिंह चौहान, रणजीत कुमार तथा विशेष उपलब्धियों के लिए हरीश कुमार गवली, मोहन अय्यर एवं विशेष योगदान हेतु नितिन गुप्ता, विवेक सिंह, आशीष मीणा एवं एस पी सिंह तथा विशेषकर ड्रॉइंग प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को ऑनलाइन पुरस्कृत किया।सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उत्कृष्ट आयोजन हेतु वणी एवं पेंच क्षेत्र को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन श्री एस. पी. सिंह सलाहकार (जनसम्पर्क) ने तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबन्धक (सतर्कता) श्री एस. डी. शेंडे ने किया. कार्यक्रम का प्रारंभ कोल इंडिया कॉर्पोरेट गीत तथा समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.

Advertisement
Advertisement