Published On : Mon, Jun 10th, 2019

सप्तक के पुराने गानों ने बांधा समा, गायक रफ़ी, किशोर और आशा भोसले के सुनाए अनसुने किस्से

नागपुर: सप्तक की ओर से पुराने हिंदी गीतों का कार्यक्रम ‘किस्से फ़िल्मी नग्मों के ‘ का आयोजन ‘ कवी कुलगुरु कालिदास सभागृह परसिस्टेंट सिस्टम में किया गया. इस अवसर पर पुराने सदाबहार गाने और उनसे जुड़े किस्से भी सुनाए गए. इस कार्यक्रम की संकल्पना डॉ. सुधीर भावे की रही. इस कार्यकम के प्रमुख गायकों में और संगीतकारो में महेंद्र ढोले, गायकों में सुरभि ढोमणे, डॉ.सुरेश अय्यर, सारंग जोशी और डॉ. सुधीर भावे मौजूद रहे.

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अतिथि के तौर पर डॉ. अभय बंग मौजूद रहे तो वही पूर्व सांसद और मंत्री विलास मुत्तेमवार भी उपस्थित रहे. डॉ. सुधीर भावे गायक और इसके संचालक होने के साथ साथ शहर के बेहतरीन साइक्याट्रिस्ट भी है. उन्होंने बताया की पहला गाना वजीर अहमद खान ने गाया था. उन्होंने 40 के दशक के कलाकार और गायक के. एल. सहगल के बारे में भी जानकारी दी.

Gold Rate
27 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,22,200 /-
Gold 22 KT ₹ 1,13,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,51,400/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बॉलीवुड के मशहूर गायक मोहम्मद रफ़ी के कई अनसुने किस्से भावे ने सुनाए साथ ही उनके बेहतरीन गाने भी इस दौरान सुनाए गए. उन्होंने बताया की रफ़ी ने शम्मी कपूर के लिए सबसे ज्यादा गाने गाये और जॉनी वॉकर के लिए रफ़ी ने 136 गाने गाये. उनके 125 गानों में पहले शायरी है.

उन्होंने बताया की किशोर कुमार के अगर लोग प्रशसंक है तो रफ़ी के लोग भक्त है. इस दौरान उन्होंने गायक किशोर कुमार और आशा भोसले के बारे में भी अनसुने किस्से और उनके बेहतरीन नगमे सुनाए. उन्होंने बताया की किशोर ने राजेश खन्ना के लिए जो गाने गाए है वे ऐसे गाए है जैसे राजेश खन्ना ने खुद वह गाने गाए है. हॉल में इस कार्यक्रम में दर्शकों की काफी भड़ी रही.

Advertisement
Advertisement