नागपुर: नागपुर महानगरपालिका के उपद्रव खोजी दल ने शुक्रवार को 30 दूकान-प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की और 2.23 लाख का जुर्माना वसूला. टीम ने 53 प्रतिष्ठानों और मंगल कार्यालयों का निरीक्षण किया. मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. के निर्देशानुसार और उपद्रव खोजी दल के प्रमुख वीरसेन तांबे के मार्गदर्शन में मनपा की टीमों ने यह कार्रवाई की.
Published On :
Sat, May 29th, 2021
By Nagpur Today
उपद्रव खोजी दल ने की 30 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई
Advertisement