नागपुर: अखिल भारतीय स्थानिक स्वराज्य संस्था अंतर्गत कार्यरत महाराष्ट्र महापौर परिषद् की अहम् बैठक २३ जून को बृहद मुंबई के महापौर निवास पर आयोजित की गई हैं.उक्त जानकारी बृहद मुंबई मनपा के महापौर व महाराष्ट्र महापौर परिषद् के अध्यक्ष विश्वनाथ महाडेश्वर ने एक पत्र द्वारा परिषद् के सदस्य २७ महापौरों को सूचित करते हुए आमंत्रित किया हैं.
इस अहम् बैठक में गोवा में संपन्न हुई परिषद् की बैठक पर हुए खर्च की मंजूरी,इस बैठक में परिषद् का उपाध्यक्ष चयन करने का अधिकार परिषद् के अध्यक्ष,कार्याध्यक्ष को दिया गया था,जिसकी घोषणा की जाएंगी।
इस बैठक की अध्यक्षता परिषद् के अध्यक्षता विश्वनाथ महाडेश्वर करेंगे और बैठक में कार्याध्यक्ष अखिल व भारतीय स्थानिक स्वराज्य संस्था के अध्यक्ष रंजीत चौहाण, महापौर ललित कोल्हे (जळगाव),महापौर मीनाक्षी शिंदे (ठाणे ),महापौर जयवंत सुतार(नवी मुंबई),महापौर विनीता राणे(कल्याण-डोम्बिवली),महापौर विद्या निरमले (उल्लासनगर),महापौर जावेद दलवी(भिवंडी-निजामपुर),महापौर डिम्पल मेहता(मीरा -भाइंदर), महापौर रंजना भानसी(नासिक),महापौर शेख सफी(मालेगांव),महापौर नितिन काजले(पिंपड़ी-चिंचवड़),महापौर मुक्ता टिळक(पुणे),महापौर हारुण सिकलगार(सांगली-मिरज-कुपवाड),महापौर शोभा बनशेट्टी(सोलापुर),महापौर स्वाति येवळुजे(कोल्हापुर),महापौर नंदकुमार घोडले(औरंगाबाद),महापौर शीला भवरे(नांदेड़-वघाळा),महापौर विजय अग्रवाल(अकोला),महापौर संजय नरवणे(अमरावती),नंदा जिचकर(नागपुर),महापौर रुपेश जाधव(वसई-विरार),महापौर सुरेश पवार(लातूर),महापौर सुरेखा कदम(अहमदनगर),महापौर कल्पना महाले(धुळे),महापौर मीनाताई वरपुडकर(परभणी),महापौर अंजली घोटकर(चंद्रपुर),महापौर कविता चौथमल (पनवेल) उपस्थित रह सकते हैं.
