Published On : Fri, Jun 15th, 2018

शांतनु गोयल आये-गए लेकिन टिके हैं मनपा पोर्टल पर

Advertisement

Shantanu Goyal, Additional Commissioner

नागपुर: ऑनलाइन का दावा करने वाली मनपा प्रशासन और सत्तापक्ष कागजों तक सिमित हैं.इसका ताजा उदाहरण मनपा की पोर्टल पर दिख रहा.शांतनु गोयल मनपा में तैनात हुए और सप्ताह भर में भंडारा बतौर कलेक्टर भेज दिए गए.लेकिन मनपा पोर्टल पर आज भी गोयल मनपा के अतिरिक्त आयुक्त -२ दर्शाया जा रहा.

जनता ने ‘मैन्युअल’ आवेदन,कर आदि की पेशकश की तो उसे ‘अपडेटेड’ ढंग से घूरते हैं.उसे डपट लगाकर अनपढ़ तक की संज्ञा दे दी जाती हैं.लेकिन मनपा का आलम यह हैं कि मनपा में ऑनलाइन सुविधा लेसमात्र हैं.जहाँ हैं कब ठप होंगी,बताया नहीं जा सकता। संपत्ति कर की ऑनलाइन आजतक शत-प्रतिशत सफल हो पाई.

Gold Rate
09 May 2025
Gold 24 KT 96,800/-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

स्मार्ट सिटी की नियुक्तियां के आवेदन भी सरकारी पोर्टल पर जारी की जाती,ताकि जिन्हें रखना हैं वे ही आवेदन कर सके.जबकि आम नागरिक-बेरोजगार लोकल मीडिया पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करते हैं.

मनपा पोर्टल को व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी यूँ तो मनपा जनसम्पर्क विभाग की होनी चाहिए लेकिन उन्हें फुर्सत नहीं होने से हमेशा ठप सी रहती हैं.
नए मनपा आयुक्त ने इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।

Advertisement
Advertisement