Published On : Mon, Dec 8th, 2014

यवतमाल : पांढरकवड़ा, झरी, यवतमाल में राज्यपाल का दौरा 10 को

Maharashtra Governor C Vidyasagar Rao
यवतमाल। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव का दौरा 10 दिसंबर को यवतमाल जिले के पांढरकवड़ा, झरीजामणी और यवतमाल शहर में होगा. वे यवतमाल जिले में सुबह 10 बजे से दोपहर 4.40 बजे तक ऐसे कुल पौने सात घंण्टे तक रहेंगे. यह जिले के इतिहास में राज्यपाल का सबसे बड़ा दौरा है.  जिसमें वे नागपुर के रामगिरी हैलिपॅड से सरकारी हलिकॉप्टर द्वारा सुबह 9.25 बजे को निकलेंगे.

यवतमाल के झरीजामणी के पाढरवणी (दुभटीपोड़) के हैलिपॅड पर सुबह 10 बजे पहुंंचेंगे. वहां से वे जिला परिषद प्राथमिक स्कूल दुभटीपोड़ का निरीक्षण करेंगे. वहां 10.30 बजे तक उनका समय आरक्षीत है. सुबह 11.10 तक वे एफआरए (फॉरेस्ट राईट अॅक्ट) और पेसा (पंचायत एक्सस्टेशन शेड्यूल ऐरिया) योजनाओं के लाभार्थियों से इसी स्कूल में मिलेंगे. सुबह 11.10 से 11.25 बजे तक इसी गाव की जिला परिषद की प्रायमरी स्कूल को भेंट देगे. वहां से झरीजामणी के शिबला की सरकारी आश्रमशाला में पहुंचेंगे. वहां दोपहर 12.05 बजे तक उस आश्रमशाला का निरीक्षण करेंगे. वहां से 12.20 बजे वे केलापूर तहसील के गोपालपूर स्थित आश्रमशाला पहुंचेंगे. दो. 12.50 तक उनका समय उसी स्कूल में आरक्षीत है.

उसके बाद इसी आश्रमशाला में दो. 12.50 से 1.40 तक समय उनके भोजन के लिए रखा गया है. वहां से दोपहर 1.50 बजे गोपालपूर हैलिपॅड से वे यवतमाल शहर केे पुलिस परेड़ के हैलिपॅड पर दोपहर 2.15 बजे पहुंचेंगे. वहां से वे दो. 2.25 बजे विश्रामभवन पहुंचेंगे. 3 बजे तक का समय आरक्षीत है. दो. 3.05 को वें जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेंगे. वे जिले के कार्यालयीन कामकाज का जायजा लेंगे. उसके बाद 4.30 बजे वे पुलिस परेड़ ग्राऊंड हैलिपॅड के लिए निकलेंगे. दो. 4.40 बजे वे सरकारी हैलिकॅक्टर से नागपुर के रामगिरी हैलिपॅड के लिए रवाना होंगे. शाम 5.15 बजे नागपुर पहुंचेंगे.

Gold Rate
24 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,23,400 /-
Gold 22 KT ₹ 1,14,800 /-
Silver/Kg ₹ 1,51,600/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement