Published On : Tue, Nov 29th, 2016

जम्मु-कश्मीर में हालात सुधारने में सरकार विफल – सुशील कुमार शिंदे

Advertisement
sushil-kumar-shinde

File Pic

 

नागपुर: पूर्व गृह मंत्री सुशिल कुमार शिंदे ने जम्मू कश्मीर में बने हालातों पर सरकार को घेरा है। मंगलवार को नागपुर में एक कार्यक्रम के सिलसिले में नागपुर आये शिंदे ने कहाँ आये दिन राज्य में कर्फ़्यू लगता रहता है। सरकार कहती है की अब कर्फ्यू हट चुका है पर हालात में किसी भी तरह का सुधार नहीं है। सरकार हालात सामान्य बनाने के लिए अलगावादियों से बात करनी चाहिए। लेकिन सरकार में ही कोई समन्वय नहीं है। ख़ास तौर से गृह मंत्रालय कुछ काम नहीं कर रहा है। बॉर्डर पर हर दिन आतंकवादी हमला हो रहा है। ऐसा एक भी दिन नहीं जिस दिन हमला न हुआ हो हर दिन सेना के जवान शहीद हो रहे है। पूर्व गृह मंत्री ने पाकिस्तान को सबक सीखने के लिए फिर से सर्जिकल अटैक की जरुरत को नकारते हुए बातचीत से ही मामला सुलझाने के बात कही।