Published On : Wed, Mar 4th, 2015

यवतमाल : हिम्मत ना हारें किसान, सरकार आपके साथ है

Advertisement


मुुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया किसानों से भावनिक आवाह्न

CM
यवतमाल। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने किसानों को आवाह्न किया कि वे हिम्मत न हारें, आपके सुख-दुख: में शामिल है, सरकार उनके साथ है, किसानों की समस्याओं का तत्काल हल निकाला जाएगा, उसपर कायमस्वरूपी उपाययोजना की जाएगी, हिम्मत बनाए रखें, किसान आत्महत्या जैसी राह न चुने, परिवार के बारे में सोचे भाऊक होकर राज्य के मुख्यमंत्री फडणवीस ने आदर्श गाव रातचंदना में गाव के किसानों से कही. यवतमाल जिला परिषद में अमरावती विभागीय जायजा बैठक संपन्न होने के पश्चात मुख्यमंत्री समिपस्थ ग्राम रातचांदणा में पहुंचे. वहां सरपंच कलावती ब्राम्हणकर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

मुख्यमंत्री ने यहां के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किसान अरविंद बेंडे के खेत में जाकर वहां की ग्रीन शेडनेट, रेशम प्रकल्प का निरीक्षण किया. इस ग्रा.पं. के परिसर क्षेत्र में किसानों से बातचीत की. इस समय उन्होंने ने कहा कि जलयुक्त शिवार अभियान अंतर्गत किसानों को सिंचाई की सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाएगी, बिनब्याजी दिर्घकालीन अवधि की कर्ज सुविधा सरकार उपलब्ध कराने पर विचार-विमर्श कर रहीं है, जिले में कपास पर आधारित सूत मिले, टेक्सटाईल्स पार्क निर्माण किए जाएंगे. जिले में मंजूर निर्माण कार्यों पर नजर रखने के लिए उपग्रह  से मुंबई में बैठकर देखा जाएगा कि यह कार्य ठिक तरीके से हों रहें या नहीं. इसलिए उपग्रह से पैनी नजर रहेंंगी और इसकी जानकारी मुंबई में बैठककर देखी जाएगी. उन्होंने इस समय कहा कि, सरकार पर विश्वास रखें, सरकार को उपाययोजना करने के लिए कुछ समय की जरूरत है ऐसा आवाह्न भी उन्होंने किया. जिले में निराशासे किसानों को बाहर निकालने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे, ऐसा भी उन्होंने स्पष्ट किया. पश्चात घोडखिंडी और पिंपरी के लिए रवाना हुए.