मुर्तीजापुर (अकोला)। यहां से समीप ही आनेवाले तालुका के सांगवी में 60 एकड़ शासकीय गायरान का अतिक्रमण पुलिस बंदोबस्त में सरपंच रितेश तिडके ने हटाया. सांगवी ग्रामपंचायत ने फैसला लेकर शासन के सामने रखा और शासकीय जगह पर 60 एकड पर चल रहे अतिक्रमण को हटाने की अनुमति मिलने पर तहसीलदार गजेंद्र मालठाने, थानेदार अनिल ठाकरे के मार्गदर्शन पर 16 सितम्बर को गायरान के सभी अतिक्रमण, सभी जानवर हटाये गए.
इस दौरान मंडल अधिकारी खराटे, बिट जमादार नेवारे, पुलिस निरीक्षक राहुल तसरे, पुलिस पाटिल विजय तिडके, तंटामुक्ति अध्यक्ष रमेश खोकले, ग्रामसेविका दिपाली कुटेमारे और गांववासियों का सहकार्य मिला ऐसी जानकारी सरपंच रितेश तिडके ने दी है.
Advertisement

Advertisement
Advertisement