Published On : Thu, Mar 8th, 2018

आरटीई ऑनलाइन आवेदन की फिर बढ़ी तिथि, अब 11 मार्च तक कर सकेंगे पालक ऑनलाइन आवेदन

Advertisement


नागपुर: आरटीई ( शिक्षा का अधिकार ) नियम के तहत एक बार फिर ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी गई है. पुणे के शिक्षा विभाग की ओर से यह निर्णय लिया गया है. पहले ऑनलाइन आवेदन की तारीख 28 फरवरी तक थी. कई पालकों को फॉर्म भरने में विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. कई तरह से साइट में भी परेशानी हो रही थी. जिसके बाद 7 मार्च तक की अवधि बढ़ाई गई थी एक बार फिर 8 मार्च को ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. जिसके कारण अधिक पालकों को फॉर्म भरने का मौका मिल पाएगा. इस बारे में जिला परिषद के शिक्षणाधिकारी दीपेंद्र लोखंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि पुणे से यह निर्णय लिया गया है. इसकी वजह यह है कि ज्यादा से ज्यादा पालक आवेदन कर सकें.

तो वहीं इस बारे में आरटीई एक्शन कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद शाहिद शरीफ ने बताया कि इस बार बोगस एडमिशन न हो इसके लिए बारकोड का ऑप्शन दिया गया था. लेकिन बारकोड की लिंक अपडेट नहीं होने के कारण पॉपअप में वह इनवैलिड बता रहा था. जिसके कारण डेट की तिथि आगे बढ़ाई गई है.