Advertisement
पुसद (यवतमाल)। १५ जनवरी २०१४ की शाम ५ से ६ बजे के बीच पुसद के डा.शितल प्रसाद भंडारी के अस्पताल में इस चिकित्सक की लापरवाही के कारण भरती बच्चों की मौत हुई थी. यह बात जांच के बाद उजागर होने से आरोपी डा.शितल भंडारी के खिलाफ भादंवि की धारा ३०४ (अ) मे पुसद शहर थाने में गुनाह दर्ज किया गया है. घटना की शिकायत पीडि़त बच्चों के पिता सुरेश विठ्ठल अढाव (२९) पाथरवाडी निवासी ने दी है. जिससे संबधित चिकित्सक अधिकारी की ओर से जांच करने पर मामला सही पाया गया. जिससे इस चिकित्सक के खिलाफ यह गुनाह दर्ज किया गया है.