Advertisement
यवतमाल। यवतमाल पंचायत समिती में विस्तार अधिकारी प्रल्हाद पारवे (५९) ने ८० लाख ३४ हजार ५४९ रूपये का गबन किया है, ऐसी शिकायत वडगावरोड पुलिस थाने में प्रभारी बीडीओ संजय इश्वरकर (५१) ने दी है. जिससे आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा ४२०, ४०६, ४०९, ४६८, ४७१ में गुनाह दर्ज किया गया है. यह घटना २४ दिसंबर के पहले की है. इसमें आरोपी ने सरकार की ओर से प्राप्त अनुदान की राशी मे से ८० लाख रूपये का दुरूपयोग कर सरकार को चुना लगाया.
उल्लेखनिय है कि यवतमाल जिला परिषद के प्रभारी सीईओ शरद कुलकर्णी ने मामले की जांच करते हुए २ ग्रामसेवकों को पहलेही निलंबित कर दिया था. और इस विस्तार अधिकारी के खिलाफ फौजदारी कारवाई करने के निर्देश बीडीओ इश्वरकर को दिए थे. उसी निर्देश के कारण यह शिकायत दर्ज की गई है.
Representational pic