काटोल (नागपुर)। महाराष्ट्र प्रांतिक तेली समाज महासभा काटोल की ओर से 14 सितंबर को स्थानीय नगर भवन में तेली समाज के गुणवान विद्यार्थियों तथा विविध क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाज बंधुओं का सत्कार किया गया. कार्यक्रम में महाराष्ट्र प्रांतिक तेली समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तथा वर्धा के सांसद रामदास तड़स का भी भव्य सत्कार किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रा. रविंद्र पेनुरकर (अध्यक्ष म.प्रा.ते.स.महासभा लानपुर ग्रामीण) ने की, जबकि उद्घाटन विजय डांगरे (उपाध्यक्ष म.प्रा.ते.स.महासभा), ने किया. प्रमुख अतिथि के रूप में कृष्णराव हिंगणकर (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष), रमेश गिरडे (अध्यक्ष जवाहर विद्यार्थी गृह), रमेश पिसे, श्याम लोहबरे, अर्चना ढबाले उपस्थित थे. काटोल की प्रा. डॉ. रेखाताई घाटोले की पुस्तकें ‘संत बहिनाबाई काव्य और तत्वचिंतन’ तथा ‘वारकरी संप्रदाय और परंपरा’ का विमोचन सांसद रामदास तड़स के हाथों किया गया. सत्कार के जवाब में सांसद तड़स ने कहा कि मैं पिछले 35 सालों की समाज सेवा कर रहा हूं. आज काटोल के समाज-बंधुओं ने मेरे काम पर मुहर लगा दी है. इसे मैं जीवन भर नहीं भुलूंगा. अतिथियों के हाथों कुल 135 लोगों को समाज गौरव चिन्ह देकर उनका सत्कार किया गया. सत्कार समारोह की सफलता के लिए महाराष्ट्र प्रांतिक तेली समाज महासभा काटोल के शहर पुरुष-महिला तथा तालुका पुरुष-महिला शाखा के सभी पदाधिकारियों ने नागपुर जिला अध्यक्ष रविंद्र येकरकर के मार्गदर्शन में प्रयास किया. कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र वाघमारे और प्रास्ताविक भाषण प्रा. डॉ. रेखा घागोले और आभार प्रदर्शन कार्याध्यक्ष प्रशांत बारई ने किया.