Published On : Fri, Jul 9th, 2021

आज खुला टेक्निकल बिड्स, 67 कोल ब्लॉक की ई- नीलामी 9 अगस्त से

Advertisement

– मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आन्ध्रप्रदेश में स्थित 67 कोल ब्लॉक की नीलामी होगी

नागपुर – कमर्शियल माइनिंग के तहत दूसरे भाग की नीलामी में 67 कोल ब्लॉक के लिए बोली लगाई जानी है। इस प्रक्रिया के अतंगर्त आज 9 जुलाई से टेक्निकल बिड्स खोले जाएंगे। यह प्रक्रिया नई दिल्ली स्थित होटल अशोका में शुरू हुई । टेक्निकल बिड्स का परीक्षण 12 जुलाई से 4 अगस्त तक होगा। 9 अगस्त से 25 अगस्त तक कोल ब्लॉक के लिए ई- आक्शन होगा।

Gold Rate
26 July 2025
Gold 24 KT 98,300 /-
Gold 22 KT 91,400 /-
Silver/Kg 1,13,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

याद रहे कि 26 मार्च को केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने वाणिज्यिक कोयला खनन के लिए दूसरे भाग की नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ की थी। इसके तहत छत्तीसगढ़, झारखण्ड, ओडिशा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आन्ध्रप्रदेश में स्थित 67 कोल ब्लॉक की नीलामी होनी हैं।

नीलाम होने वाले सर्वाधिक 18 कोल ब्लॉक छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है। 2014 से नीलामी व्यवस्था प्रारंभ होने के बाद से किसी भाग में यह खदानों की सबसे अधिक संख्या में नीलामी की पेशकश की गई है।

Advertisement
Advertisement