Published On : Sat, Oct 2nd, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

टीम वेकोलि ने दी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शास्त्रीजी को आदरांजलि

Advertisement


वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भूतपूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में आदरांजलि अर्पित की। कंपनी के सभी क्षेत्रों में भी इस उपलक्ष्य में समारोह आयोजित किया गया।

मुख्यालय में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार ने बापू और शास्त्री जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अपने संबोधन में उन्होंने राष्ट्र की आजादी और भारत के नवनिर्माण में इन दोनों महान विभूतियों के मार्गदर्शन और योगदान की चर्चा करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

इस अवसर पर निदेशक कार्मिक डॉ संजय कुमार निदेशक तकनीकी संचालन श्री अजित कुमार चौधरी,मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अमित कुमार श्रीवास्तव, श्रमिक संघों के प्रतिनिधि श्री सुनील मिश्रा, श्री कमलाकर पोटे, रामानुज शर्मा एवं श्री बृजेश सिंह, विभागाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी प्रमुखता से उपस्थित थे।

Gold Rate
25 April 2025
Gold 24 KT 96,300 /-
Gold 22 KT 89,600 /-
Silver / Kg 97,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उल्लेखनीय है कि कल, शुक्रवार 01 अक्टूबर, 2021 को पूरी कंपनी के कर्मियों ने स्वच्छता की शपथ ली थी। कार्यक्रम का संचालन श्री एस पी सिंह, सलाहकार (जनसम्पर्क) ने किया। ।

Advertisement
Advertisement