Published On : Thu, Jun 4th, 2020

इमरजेंसी क्रेडिट लोन का लाभ ले उधोजक–सीए ज़ुल्फेश शाह

Nagpur: कोरोना महामारी की वजह से सम्पूर्ण विश्व के साथ भारत मे भी उधोगो पर वित्तीय संकट के बादल छाए हुए.ऐसे में भारत सरकार वित्त मंत्रालय द्वारा अनेक प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा कर उसे अमल में लाया गया है.इसमे एक पैकेज जो बहुत महत्वपूर्ण एवं लाभदायक है इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी योजना जिसके तहत 3 लाख करोड़ का फण्ड बैंक एवं वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से एक्सीस्टिंग कर्जदारों को सॉफ्ट लोन के रूप में बाटा जायेगा,जिसका लाभ उधोजको ले सकते है जिससे उनकी तरलता में सुधार आये ऐसा वक्तव्य एमएसएमई विशेषज्ञ सीए ज़ुल्फेश शाह ने चैम्बर ऑफ स्माल इंडस्ट्री एसोसिएशन (कोसिया)द्वारा महाराष्ट्र स्टेट लेवल वेबिनार में कहा.उन्होंने अपने संबोदन मे आगे कहा की ये लोन शत प्रतिशत भारत सरकार द्वारा स्थापित नेशनल गारंटी ट्रस्टी कंपनी द्वारा गारंटीड है तथा इसपर कोई भी अतिरिक्त सिक्योरिटी उधोजको से नही मांगी जाएंगी.इस लोन के मुख्य विशिष्ट ये है कि इसपर ब्याज दर 7.50% से 9.25%के बीच मे रहेगी,कोई प्रोसेसिंग चार्जेज एवं कोई भी फीस नही लगेगी.पर इसमें एक कन्डीशन यह है कि एक्सीस्टिंग लोन का बकाया 25 करोड़ के अंदर एवं 2019-20 का टर्नओवर 100 करॉड के भीतर होना चाहिए.जितना भी एक्सीस्टिंग लोन का बकाया है उसका अधिकतम 20% इस स्कीम के तहत मंज़ूर कर सकते है,शाह ने कहा .

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के डीजीएम श्री मनोज करे ने इस वेबिनार में बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार रखे और कहा कि बैंक स्वयं ही कर्जदारों को प्री एप्रूव्ड आफर लेटर भेज रही है इस योजना के तहत लोन लेने के लिए प्रोत्साहित एवं सहयोग कर रही है.

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

प्रारंभ में कोसिया के अध्यक्ष श्री मयंक शुक्ला ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम लेने के लिए एवं एमएसएमई की समस्याओं के लिए कोसिया हमेशा अग्रसर रहती है.प्रणव अम्बेसेलकर ने कार्यक्रम को संचालित किया जिसमें उधोजक मुम्बई से निनाद जयवंत,लघु उद्योग भर्ती के रावलीनसिंघ खुराना,थाणे से पुरषोत्तम आगवन, समीर शिरोडकर,वीआयए लेडीज़ विंग की रीता लांजेवार,सारथी के सुब्रोतो गुहा,औरंगाबाद के अमोल गोधा,खामगांव के उमेश अग्रवाल,सचिन जाजोदिया,जेठलाल रुखीयना प्रदीप मिश्र,उत्कर्ष गराडे के अलावा करीब 200 लोगो ने वेबिनार में सहभाग लिया.

Advertisement
Advertisement