Published On : Mon, Nov 3rd, 2014

कोराडी : नकली बीज विक्रेता कंपनी पर कार्रवाई करें : बावनकुले

Advertisement

Vidhayak Chandrashekhar Bawankule
कोराडी (नागपुर)।
किसानों को एक नामी कम्पनी द्वारा नकली बीज देकर धोखाधड़ी किए जाने के सम्बन्ध में  उस पर कार्रवाई करने की माँग कामठी-मौदा के विधायक चन्द्रशेखर बावनकुले ने जिला कृषि अधिकारी से की है.

यहाँ जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि कामठी तालुका में मौजा-लोणखैरी, खापा, चिचोली के किसानों ने सिडको क्वालिटी सीड्स कम्पनी के बैंगन ग्रीन ग्लोरी एफ-1 के बीज का उपयोग कर बोये थे. जिसमें कोई फल नहीं लगे, जिससे उन्हें भरी क्षति व परेशानी झेलनी पड़ी. किसानों की शिकायत की टोह लेकर विधायक ने उपरोक्त कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कर मुआवजे की माँग जिला कृषि अधिकारी से की है. पीड़ितों में रविन्द्र वानखेड़े, योगेश अंजनकर, भोजराज रेवतकार, धनराज आंजनकर, दिलीप आंजनकर, गौतम जामगड़े, विजय आंजनकर, उत्तम उगसे, शेषराव माडेकर, उमाजी आंजनकर, प्रमोद ठाकरे, दिनेश आंजनकर सहित अन्य किसान न्याय की आस लगाये हुए हैं.