पवनी (भंडारा)। एक साल पहले निर्माण किये गए उमरेड-करंडला-पवनी अभयारण्य से संलग्न पवनी वनपरिक्षेत्र के खापरी गांव में 4 बजे चीते ने दो लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. जिन्हें उपचार के लिए ग्रामीण अस्पताल में भर्ती गया है. खपरी घिरे होने से इससे पहले कई बार पालतू पशुओं व मनुष्य पर जानवर हमला कर चुके हैं. इस हमले में घायल तुलसीराम भोयर (68) तथा मनोरम बिसेन शेंडे (52) हैं, जो अपने खेत में काम कर रहे थे.उस वक़्त चीते ने हमला बोल, काफी जद्दोजहद के बाद चीता घायल कर जंगल की ओर चला गया.
Published On :
Mon, Nov 3rd, 2014
By Nagpur Today
पवनी : चीते ने फिर बोला हमला, 2 घायल
Advertisement