Published On : Mon, Nov 3rd, 2014

राजुरा-गोवरी मार्ग बना जानलेवा

Advertisement


राजुरा (चंद्रपुर)।
जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे बन जाने से राजुरा-गोवरी मार्ग पर दुर्घटनाएँ बढ़ गई है. अभी 3-4 महीने पहले निर्माण की गई सड़क की अवस्था जर्जर हो गई है. निर्माण कार्य में बरती गई लीपापोती शीघ्र ही उजागर हो गई. रामपुर में 2 दिन पूर्व दुर्घटना गड्ढे के कारण हुई. वहीं वाहनों के गुजरने पर सड़क धूल से भर जाती है,  जहाँ लोगों को सांस लेना दूभर हो गया है वहीं अदृश्यता के कारण दुर्घटनाओं का शिकार पड़ रहा है. परेशान क्षेत्र के नागरिकों ने शीघ्र दुरुस्ती करने की माँग कर रहे हैं.

worst road

File pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement