अकोला। शहर पुलिस यातायात नियंत्रण विभाग की ओर से आज अलग अलग 70 आटो रिक्शाओं पर दंडात्मक कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के निषेध में आटो रिक्शा संगठन ने अपने वाहन यातायात कार्यालय के सामने खडे कर बैठा आंदोलन किया. लेकिन यातायात पुलिस निरीक्षक सावकार ने जुर्माना अदा कर वाहनों को ले जाने की दलील दी. फलस्वरूप गुरूवार को पालकमंत्री एवं जिला पुलिस अधीक्षक को मांगों का ज्ञापन सौंपकर अन्यायपूर्ण कार्रवाई का निषेध किया जाएगा.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस ने आज 70 वाहनों पर कार्रवाई की. जिसमें नंबर प्लेट न होना, उसका रंग सफेद की जगह पीला होना, निजी आटो रिक्शा में काला रंग इस्तेमाल करना, परमिट न होना, ग्रामीण परमिट का वाहन शहर में चलाना आदि कारणों के चलते तथा वाहन को पुलिस पहचान क्रमांक न होने से 70 वाहनों पर कार्रवाई की गई. जिसके विरोध में आटो चालकों ने अपने वाहन यातायात कार्यालय के सामने खडे कर बैठा आंदोलन किया. लेकिन पुलिस निरीक्षक ने नियमों का पाठ पढाते हुए आवश्यक जुर्माना अदा करने की हिदायत दी. फलस्वरूप आटो रिक्शा संगठन गुरूवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देगा. उनके अनुसार यातायात विभाग जानबूझकर केवल आटो रिक्शा पर कार्रवाई कर रहा है, अन्य वाहनों पर नहीं. आटो रिक्शा चालकों के अनुसार उन्होंने बचत गुटों के माध्यम से आटो खरीदे हैं, जिनकी किश्त अदा करने में ही उन्हें परेशानी हो रही है. ऐसे में वाहन जब्त करने से वे परेशानी में पड गए हैं.
File Pic