Published On : Thu, Jan 29th, 2015

अमरावती : पीएसआइ को ट्रक ने रौंदा

Advertisement


PSI Hanumant Chavde accident
अमरावती।
शहर में अंधाधुन गति से दौड़ रहे ट्रक ने एक बार फिर अपनी चरम सीमाओं को तोडक़र एक पुलिस अफसर को रौंद डाला. राजकमल चौक से कुछ दूरी पर विश्वकर्मा काम्पलेक्स के पास बुधवार की रात 10.45 बजे हुए इस दुर्घटना में शहर अपराध शाखा के पुलिस उपनिरीक्षक हनुमंत सुखदेव चवडे (56, धनश्याम नगर, साई नगर) की मौत हो गई. पुलिस सूत्रोंनुसार बुधवार की रात 9.30 बजे मांगीलाल प्लाट में पेट्रोलिंग गश्त के दौरान पीएसआइ चवडे व उनकी टीम ने संद्ज्धि घुम रहे प्रदीप मेश्राम (29, यशोदा नगर) को हिरासत में लिया. जिसे कोतवाली थाने के लाकअप में डाला. जिस पर दफा 122 के तहत कार्रवाई की. इर्विन में उसकी मेडिकल जांच प्रक्रिया करने के पश्चात चवडे एक्सेस सुजीकी (एमएच 27 एपी 9260) पर सवार होकर घर साई नगर की ओर जा रहे थे.

रफ्तार ने ली जान
बडनेरा रोड यशोदा दुध डेयरी के करीब पीछे तेज रफ्तार से आये ट्रक (एमएच 34 एम 7227) ने एक्सेस को टक्कर मारकर चवडे को कुचल डाला. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि उनके दोनों पैर बुरी तरह चकनाचुर हो गये. चालक अ.मतीन अ.हकीम (35, पठान चौक) ट्रक छोडक़र राजापेठ की ओर भाग निकला. जिसे लोगों ने पकडक़र धुना. सूचना पर कोतवाली पुलिस वहां आयी. पुलिस ने तत्काल जीप में डालकर उन्हें जिला अस्पताल में भरती किया.

रॉड से बिगड़ी हालत
8 माह पहले ही दुपहिया से उनका एक्सीडेंट हुआ था. जिसमें उनके बाये पैर में रॉड डाला गया था. इस दुर्घटना में उसी पैर पर ट्रक का पहिया जाने से रॉड निकलकर किडनी व लीवर को डैमेज करते हुए दिल में घुस गया. जिससे उन्हें बचाने के डाक्टरों के सभी प्रयास विफल रहे. इलाज दौरान दम तोड़ दिया. गुरुवार को पुलिस मुख्यालय के मैदान पर सीपी डा.सुरेशकुमार मेकला, डीसीपी समेत सभी आला अफसर व कर्मचारियों ने अंतिम सलामी दी. चवडे पुलिस कर्मी बनकर पुलिस सेवा में आये थे. जिन्होंने नागपुरी गेट, बडनेरा,राजापेठ, कोतवाली तथा अपराध शाखा में सेवाएं दी है.

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement
Advertisement