Published On : Thu, Jan 29th, 2015

अकोला : बस की ट्रक को टक्कर, 32 यात्री घायल


अकोला।
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 6 पर स्थित ग्राम कोलंबी के समीप कल दोपहर बस की ट्रक से हुई टक्कर में बस में सवार 32 यात्री मामूली घायल हुए हैं. इस दुर्घटना के कारण इस मार्ग का यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया था.

प्राप्त जानकारी अनुसार नागपुर से चिखली की ओर जा रही एमएच-20 बीएल-1936 क्रमांक की रापनि की बस दालंबी-कोलंबी के समीप ओवरटेक के प्रयास में सामने दौड रहे ट्रक के पीछे जा भिडी . इस टक्कर के कारण बस का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ. जबकि बस में सवार 32 यात्री मामूली घायल हो गए. दुर्घटना बुधवार दोपहर 12 बजे घटी. घायलों में 65 वर्षीय विमल रामराव भटकर, अमरावती निवासी 32 वर्षीय पुरूषोत्तम गायघने समेत अन्य यात्रियों का समावेश है. दो घायलों को मूर्ति जापूर के लक्ष्मीबाई देशमुख उपजिला अस्पताल में तथा अन्य 30 को अकोला के सर्वोपचार अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. दुर्घंटना के बाद रापनि के अधिकारियों ने मौके पर जाकर मुआयना किया.

Bus trashed the women

File Pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement